Uttarakhand: पंजाब में चमोली युवक के उत्पीड़न मामले पर सीएम ने लिया संज्ञान, डीएम को दिए ये निर्देश…

उत्तराखंड के चमोली जनपद के कौब गांव निवासी राजेश के साथ पंजाब में हुए उत्पीड़न के मामले ने शासन-प्रशासन को सक्रिय कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी को युवक के परिजनों से संपर्क कर हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाधिकारी चमोली ने पंजाब के तरनतारन जनपद के डीएम से संपर्क कर राजेश की सुरक्षा व सहयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि तरनतारन के जिलाधिकारी ने युवक को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।

बहन से भी हुआ संपर्क

डीएम तिवारी ने जानकारी दी कि राजेश की बहन जो पंजाब के नवांशहर में रहती हैं, उनसे भी संपर्क कर सहायता का आश्वासन दिया गया है। साथ ही, उत्पीड़न के आरोपी तबेला संचालक के खिलाफ तरनतारन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वीडियो वायरल होने के बाद हुआ खुलासा

बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें राजेश पंजाब की एक सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं से बात करता नजर आया। वीडियो में उसने बताया कि वह चमोली के कौब गांव का रहने वाला है और पिछले कई वर्षों से पंजाब में एक तबेले में काम कर रहा है, जहां मालिक द्वारा उसका शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा था।

सीएम ने सुरक्षा और सहायता करने के दिए निर्देश

इस वीडियो के वायरल होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल जिला प्रशासन को सक्रिय किया और युवक की पहचान, सुरक्षा और सहायता के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड का हर नागरिक हमारी जिम्मेदारी है। राज्य से बाहर उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी और हर ज़रूरी मदद दी जाएगी।

जिलाधिकारी चमोली के अनुसार, आगे की कार्रवाई पंजाब प्रशासन के साथ समन्वय कर सुनिश्चित की जा रही है।

#UttarakhandNews #Chamoli #RajeshCase #TaranTaranPunjab #YouthHarassment #CMDhamiAction #PahadiYouthSafety #ViralVideo #HumanRights #DistrictAdministration #RajeshHelpInitiated #JusticeForRajesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *