हरिद्वार घूमने आए एक युवक की गंगनहर की तेज धारा में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर गोविंदपुरी गंगनहर घाट पर हुआ, जहां सहारनपुर से आए युवक विकास ने मस्ती-मजाक के दौरान अपनी जान गंवा दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरी घटना को उसके दोस्त ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया।
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के पंजाबी बाग कॉलोनी निवासी विकास अपने तीन दोस्तों प्रमोद कुमार, सागर और विवेक त्यागी के साथ हरिद्वार घूमने आया था। पहले शहर भ्रमण के बाद चारों गोविंदपुरी घाट पहुंचे, जहां विकास गंगनहर में उतरा और अपने दोस्त से वीडियो बनाने को कहा।
वीडियो बनाते समय विकास ने रैलिंग पार कर गहरे पानी में उतरने की कोशिश की। शुरुआत में वह कुछ दूरी तक तैरता रहा, लेकिन जब वह वापस लौटने लगा तो तेज बहाव में फंस गया और कुछ ही पलों में पानी में समा गया।
घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस और गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रविवार रात तक कोई सफलता नहीं मिली। विकास के परिजन देर रात सहारनपुर से हरिद्वार पहुंचे। सोमवार को दोबारा शुरू किए गए सर्च अभियान में पथरी पावर हाउस के पास युवक का शव बरामद कर लिया गया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि युवक रेलिंग के भीतर ही रहता तो यह हादसा टल सकता था। गंगनहर की तेज धार को हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन की ओर से भी बार-बार सावधानी बरतने की अपील की जाती है, लेकिन कई बार लोग जोखिम उठाकर अपनी जान गंवा बैठते हैं।