राज्य के समस्त राजकीय कार्यालयों में बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराई जाएंगे। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है। ताकि समस्त अधिकारी और कर्मचारी प्रत्येक कार्य दिवस एवं निर्धारित समयावधि में उपस्थिति सुनिश्चित करें।
सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रत्येक कार्य दिवस एवं निर्धारित समयावधि में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लागू किए जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है तथा यह भी संज्ञान में आया है कि कतिपय विभागो में बायोमैट्रिक मशीन खराब होने एवं अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज किये जाने के प्रति उदासीनता बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली के सम्बन्ध में अपने अधीनस्थ समस्त विभाागों और कार्यालयों की विधिवत समीक्षा करते हुए इसे समस्त कार्यालयों में शत-प्रतिशत लागू कराये जाने के लिये समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।