देहरादून। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने देहरादून एवं हरिद्वार की नगर निकायों के नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यो पर विस्तृत पर चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान मंत्री ने दोनों जनपदों के संबंधित अधिकारियों से नगर निकाय में बजट की स्थिति, अवस्थापना मद में किये जा रहे कार्यों का विवरण, वित्त आयोग मद से किये गये कार्यों का विवरण तथा नगर निकाय के अंतर्गत लम्बित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निकाय के अंतर्गत हो रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तथा समय पूर्ण कर लिया जाए।
इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव की तैयारियों, पार्किंग आवंटन, अलाव और रैन बसेरों की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। शहरी विकास मंत्री ने केन्द्र पोषित योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन, एन.यू.एल.एम., तथा पीएम स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी विकासात्मक कार्य सौंपे गये हैं उन्हें तय समय से पूर्ण कर लिया जाए तथा कार्यों की गुणवत्ता में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मंत्री ने कुछ निकायों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो के लिए उनको बधाई दी।
इस अवसर पर निदेशक, शहरी विकास, नितिन भदौरिया, अपर निदेशक, शहरी विकास, एल.एन.मिश्रा, सहायक निदेशक, शहरी विकास, राजीव पाण्डे तथा देहरादून एवं हरिद्वार नगर निकायों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।