उत्तराखंड विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तिथि और स्थान तय करने का अधिकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि राज्य का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं।
सरकार के अनुसार, अगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में यह बजट सत्र वर्तमान सरकार का अंतिम बजट सत्र माना जा रहा है। इस कारण सत्र को राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने के निर्णय को सरकार द्वारा स्थायी राजधानी की अवधारणा को मजबूती देने और पर्वतीय क्षेत्रों को सम्मान देने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।
राज्य सरकार का कहना है कि सत्र के दौरान विकास, वित्तीय प्रावधानों और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
