मोरी तहसील के अंतर्गत गांव सटटा में 29 दिसंबर को हुई अग्निकांड की घटना से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रभावित परिवारों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराई गई।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के तहत राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया। इसके बाद सात प्रभावित परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री वितरित की गई। राहत सामग्री में गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा किट, सोलर लाइट, गमबूट, ट्रैक सूट, कंबल और बर्तन शामिल रहे।
प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया गया कि इस कठिन समय में जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है और किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आगे भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीणों ने मदद पहुंचाने पर संतोष जताया।
