नए साल के दूसरे दिन ही केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी से जनपदवासियों के चेहरे खिल उठे है। करीब दो माह के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को केदारनाथ धाम सहित आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। केदारनाथ और आस-पास हुए बर्फबारी से बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ों ने पूरे क्षेत्र को मनमोहक बना दिया है।
बर्फबारी के बाद जनपद में तापमान में गिरावट आई है और ठंड में इजाफा हुआ है। सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही, जिसके बाद दोपहर होते-होते केदारनाथ क्षेत्र में बर्फ गिरनी शुरू हो गई। वहीं निचले इलाकों में ठंडा मौसम बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों को ठंड और फिसलन से सावधान रहने की सलाह दी है।
