जनपद के भालू प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत चिनग्वाड़ एवं मोलखंडी में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं। क्षेत्र में लगातार भालू की गतिविधियां सामने आने के बाद बुधवार सुबह वन विभाग ने अपने वाहनों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित रूप से विद्यालय तक पहुंचाया।
पिछले कुछ दिनों से इलाके में भालू की सक्रियता बनी हुई है, जिससे बच्चों और अभिभावकों में भय का माहौल है। मंगलवार को चिनग्वाड़ के लाटधार क्षेत्र में स्कूल जाते समय बच्चों को भालू दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। डर के कारण कई बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच सके, जिससे अभिभावकों की चिंता और बढ़ गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने भालू सक्रिय क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी है। वन कर्मी लगातार क्षेत्र में मौजूद रहकर निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं जिला प्रशासन ने भी बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विद्यालयों के समय में अस्थायी बदलाव किया है।
प्रशासन की ओर से मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार सुबह 9:15 बजे से पहले और अपराह्न 3 बजे के बाद विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य न करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे बच्चों को अंधेरे या कम आवाजाही के समय स्कूल आने-जाने में जोखिम न उठाना पड़े।
प्रशासन और वन विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को अकेले स्कूल न भेजें और किसी भी वन्यजीव की गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।
