प्रसिद्ध पर्वतारोही और पद्मभूषण से सम्मानित बछेंद्री पाल ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है। यह चेक उनकी ओर से राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा।
चेक भेंट करते समय मुख्यमंत्री ने बछेंद्री पाल के इस उदार योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में सहयोग और सेवा की भावना ही समाज को मजबूती से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल जरूरतमंदों के लिए सहारा बनते हैं, बल्कि समाज में दूसरों को भी प्रेरित करते हैं कि वे जनहित के कार्यों में आगे आएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बछेंद्री पाल का यह कदम उत्तराखंड की महान पर्वतारोहण परंपरा के साथ-साथ उनकी संवेदनशीलता और समाजसेवा की भावना को भी दर्शाता है। उन्होंने इस योगदान के लिए बछेंद्री पाल और उनकी टीम का धन्यवाद प्रकट किया।
राज्य सरकार के अनुसार, राहत कोष का उपयोग प्रदेश में आपदा प्रभावित परिवारों, जरूरतमंदों और विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता के लिए किया जाता है। ऐसे योगदान इस कोष को और मजबूती प्रदान करते हैं।
