Panchayat by-elections: उत्तराखंड में 20 नवंबर को पंचायत उपचुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग 11 नवंबर को करेगा अधिसूचना जारी

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव की तारीख तय हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि 20 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। यह मतदान राज्य के सभी जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में आयोजित किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, यह उपचुनाव सामान्य पंचायत चुनाव के बाद विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों के लिए कराया जाएगा। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के वे पद शामिल हैं, जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित नहीं हैं।

आयोग की ओर से बताया गया कि उपचुनाव की प्रक्रिया को लेकर 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन, जांच, नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिलाधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पंचायत चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदान केंद्रों की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक प्रबंधन से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण करें।

चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि हरिद्वार जनपद में वर्तमान में कोई उपचुनाव प्रस्तावित नहीं है, इसलिए वहां मतदान नहीं कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *