मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए घोषणा की कि रामपुर तिराहा शहीद स्थल का री-डेवलपमेंट मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। स्मारक परिसर को भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु संग्रहालय का आधुनिकीकरण, कैंटीन निर्माण तथा उत्तराखण्ड की बसों के लिए विशेष स्टॉपेज विकसित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 का रामपुर तिराहा गोलीकांड राज्य आंदोलन के इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय है। उस बर्बर घटना में आंदोलनकारियों और महिलाओं पर हुए अत्याचार आज भी हर उत्तराखण्डवासी की आत्मा को झकझोर देते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्मृति हमें हमेशा याद दिलाती रहेगी कि उत्तराखण्ड की नींव हमारे शहीदों के बलिदान पर टिकी है।
मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि—
- राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों को नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण दिया गया है।
- शहीद परिवारों को ₹3000 मासिक पेंशन, घायल और जेल गए आंदोलनकारियों को ₹6000, तथा सक्रिय आंदोलनकारियों को ₹4500 मासिक पेंशन दी जा रही है।
- चिन्हित आंदोलनकारियों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं और 93 आंदोलनकारियों को सरकारी सेवा में समायोजित भी किया गया है।
- आंदोलनकारियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आंदोलन में मातृशक्ति का योगदान अविस्मरणीय है। महिलाओं के सम्मान हेतु राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 30% क्षैतिज आरक्षण लागू किया है।
इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगारोधी कानून लागू किए गए हैं और मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2026 से केवल वही मदरसे मान्य होंगे जिनमें सरकारी बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल कुमार, पूर्व सांसद सजीव बालियान, विधायक प्रदीप बत्रा, उमेश कुमार, विरेंद्र जाति, दर्जाधारी मधु भट्ट, राजेंद्र अंथवाल, शोभाराम प्रजापति, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, राज्य आंदोलनकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।
News Tags
#RampurTiraha #UttarakhandAndolan #CM Dhami #ShaheedSmarak #UttarakhandNews #Muzaffarnagar #StatehoodMovement #TributeToMartyrs #UCC #Devbhoomi