Kiran Bhatt
देवभूमि उत्तराखंड के प्रमुख धामों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष मंगलवार, 25 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद होंगे। वहीं, भगवान शिव के धामों में से श्री केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को बंद होंगे।
इसके साथ ही द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट 18 नवंबर और तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे।
हर वर्ष की भांति इस बार भी कपाट बंद होने की तिथियों का ऐलान परंपरागत विधि-विधान और पंचांग गणना के आधार पर किया गया है। कपाट बंद होने के बाद भगवान की गाड़ू घटी डोली शीतकालीन गद्दीस्थलों में विराजमान होगी, जहां श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकेंगे।
चारधाम यात्रा के समापन की तिथियों के ऐलान के बाद अब तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं ने अंतिम दर्शन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
News Tags
#CharDhamYatra #Badrinath #Kedarnath #Madhmaheshwar #Tungnath #Uttarakhand #ChardhamClosingDates #HimalayanTemples #Pilgrimage #Devbhoomi