Uttarakhand: पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना, सीबीआई जांच की मांग

यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और आज प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए।

राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने गांधी पार्क धरने का नेतृत्व किया और कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष एवं एसपी सिटी प्रमोद को सौंपा।

धरने के दौरान कांग्रेस ने मांग रखी कि इस प्रकरण की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाई जाए। माहरा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार तत्काल सीबीआई जांच की घोषणा नहीं करती, तो कांग्रेस 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव करेगी।

पेपर लीक माफिया को भाजपा का संरक्षण

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं का भविष्य दांव पर है और सरकार नकल विरोधी कानून के बावजूद पेपर लीक रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और भाजपा नेताओं के संरक्षण में पेपर लीक माफिया पनप रहा है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जब-जब सरकार किसी मुद्दे पर घिरती है, वह सांप्रदायिकरण कर आंदोलन को तोड़ने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा,पेपर लीक प्रकरण को भी भाजपा नकल जेहाद बताकर युवाओं के आंदोलन को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *