चमोली जिले के आपदा प्रभावित धुर्मा क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। ग्रामीणों के सहयोग से राहत दल ने 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुंवर सिंह को सकुशल रेस्क्यू किया। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां उनका बेहतर उपचार किया जा रहा है।
आपदा की सूचना मिलते ही जिला व तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तुरंत राहत कार्य में जुट गईं। अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
मुख्यमंत्री धामी की सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन से आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि—
- राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए जाएं।
- प्रभावित परिवारों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
- घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
- लापता लोगों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन को और तेज किया जाए।
- बिजली-पानी की आपूर्ति और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। सभी जरूरी व्यवस्थाएं राहत शिविरों में सुनिश्चित की जा रही हैं।

प्रभावित क्षेत्र और नुकसान
ग्राम कुन्तरी लगाफाली (तहसील नंदानगर)
- 8 लोग लापता
- 15–20 भवन व गौशालाएं क्षतिग्रस्त
- 3 लोगों (2 महिलाएं, 1 बच्चा) को सुरक्षित निकाला गया
- 150–200 ग्रामीणों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
ग्राम कुन्तरी लगा सरपाणी
- 2 लोग लापता
- 2 भवन क्षतिग्रस्त
- 100 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
ग्राम धुर्मा
- मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से 2 लोग लापता
- 8–10 भवन क्षतिग्रस्त
राहत कार्य में चुनौतियां
लगातार भारी बारिश और जगह-जगह भूस्खलन के कारण बचाव दलों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं। कई जगह टीमों को पैदल मार्ग से आगे बढ़ना पड़ रहा है।
उच्च स्तरीय निगरानी
सुबह सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और कंट्रोल रूम से बचाव कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी और लापता लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तत्परता से जारी रहेगा।