Uttarakhand: केंद्र सरकार ने इन कार्यो के लिए 547.83 करोड़ किए प्रदान, सीएम धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार

केंद्र सरकार ने ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग और देहरादून में एससीएडीए कार्यों के लिए 547.83 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्र मोदी का देवभूमिवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। यह मंजूरी मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में किए गए अनुरोध के बाद केंद्र सरकार ने प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना विद्युत अवसंरचना को आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंडरग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर होगी, आपदा और मौसम जनित अवरोधों से सुरक्षा मिलेगी, रखरखाव की लागत घटेगी तथा शहरी सौंदर्य भी बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में डबल इंजन सरकार हर क्षेत्र के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में भी जनहित के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *