भारी बारिश और आपदा के चलते उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में फंसे यात्रियों की सुरक्षित निकासी का कार्य लगातार जारी है। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं।
सोमवार को हर्षिल राहत शिविर में रुके हुए 10 यात्रियों को हेलीकॉप्टर की मदद से मातली लाया गया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और भोजन-आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ये सभी यात्री बीते कई दिनों से मौसम की खराबी और सड़कों के अवरुद्ध होने के चलते हर्षिल में फंसे हुए थे।

गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर
वहीं, मातली में लगे स्वास्थ्य कैंप में दो लोगों की हालत गंभीर पाई गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
उत्तरकाशी जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में जरूरत की सभी चीजें पहुंचाई जा रही हैं और लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।