देहरादून राजमार्ग पर स्थित मोतीचूर फ्लाईओवर की सीढ़ियों पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक ने रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना की जानकारी हरिपुरकलां चौकी प्रभारी कविंद्र राणा को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली। उन्होंने बताया कि यह घटना गुरुवार देर शाम की है। स्थानीय लोगों ने जब फ्लाईओवर की सीढ़ियों पर एक व्यक्ति को रस्सी के सहारे लटका हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को सूचित किया।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है, पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
