Uttarakhand: एटीएम में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे निकले थे पैसे…..

गुरुकुल नारसन स्थित एसबीआई एटीएम से धोखाधड़ी की एक घटना में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा की गई।

ये रहा घटनाक्रम

एक जुलाई को एक महिला ने कोतवाली मंगलौर में शिकायत दर्ज कराई कि गुरुकुल नारसन के एसबीआई एटीएम से10,000 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एसएसपी हरिद्वार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 2 जुलाई को दो संदिग्धों को एसबीआई एटीएम नारसन के पास से हिरासत में लिया गया।

आरोपियों का धोखाधड़ी का तरीका

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे एटीएम के कैश आउटलेट में धातु की चिप चिपकाते थे, जिससे पैसे मशीन से बाहर नहीं निकलते थे और ग्राहक तकनीकी खराबी समझकर चला जाता था। इसके बाद आरोपी चिप हटाकर पैसे निकाल लेते थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

शावेज़ पुत्र जब्बार, उम्र 21 वर्ष, निवासी लंढौरा

गुलफाम पुत्र यामीन, उम्र 23 वर्ष, निवासी लंढौरा

दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर और कलियर जैसे क्षेत्रों में इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। वे ऐसे एटीएम का चयन करते थे, जहां सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं होती।

पुलिस ने बरामद की सामग्री

₹10,000 नगद

1 धातु की चिप ( एटीएम से बरामद)

1 धातु की चिप (आरोपियों के पास से बरामद)

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों को लेकर लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।


#HaridwarNews #ATMScam #ManglaurPolice #SBIATM #FraudAlert #CyberAwareness #UttarakhandCrimeNews #ATMTrapTechnique

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *