Uttarakhand: भारी बारिश से उत्तराखंड में कहर: पौड़ी के दो गांवों में दर्दनाक हादसे, दो महिलाओं की मौत, पांच मजदूर लापता

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। पौड़ी जिले के विकासखंड थैलीसैंण के बकरोड़ा गांव में पांच मजदूरों के बहने की सूचना है, जबकि बुरासी गांव में भारी भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। प्रशासन द्वारा दोनों घटनास्थलों पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

बकरोड़ा गांव में बह गए 5 मजदूर, खोजबीन जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थैलीसैंण ब्लॉक के बकरोड़ा गांव में निर्माण कार्य में लगे पांच मजदूर तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गए। मौके पर प्रशासन और राहत-बचाव दल लापता मजदूरों की खोजबीन में जुटा है, लेकिन बारिश और दुर्गम इलाका राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रहा है।

बुरासी गांव में भूस्खलन से दो महिलाओं की मौत

वहीं दूसरी ओर, पौड़ी गढ़वाल के बुरासी गांव में बारिश के कारण भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें दो महिलाएं मलबे में दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिमला देवी (पत्नी स्व. बलवंत सिंह भंडारी) और आशा देवी (पत्नी स्व. प्रेम सिंह नेगी) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

मवेशी भी मलबे में दबे, आवासीय भवन क्षतिग्रस्त

भूस्खलन इतना भयावह था कि गांव में स्थित एक आवासीय मकान और एक गौशाला पूरी तरह मलबे में दब गए। गौशाला में बंधे कई मवेशी भी इस हादसे का शिकार हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे और राहत की मांग की है।

प्रशासन ने जारी की सतर्कता की अपील

इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू टीमों को तैनात कर दिया गया है और आवश्यक सामग्री भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *