देहरादून। हाल ही में आई आपदा के कारण जनपद देहरादून में कई रास्ते और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके चलते इन मार्गों पर यातायात पूरी तरह से बाधित है। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है, ताकि लोग सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुँच सकें।
डायवर्ट प्लान इस प्रकार है:
- विकासनगर से देहरादून शहर आने वाला यातायात
ट्रैफिक को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर सिंघनीवाला तिराहा होते हुए नया गांव मार्ग से देहरादून शहर में प्रवेश कराया जाएगा। - भाउवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून आने वाला यातायात
वाहनों को बाला जी धाम से डायवर्ट किया जाएगा, जो बडोवाला होकर प्रेमनगर/आईएसबीटी/देहरादून शहर की ओर प्रवेश करेंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी। - देहरादून से विकासनगर/सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई जाने वाला यातायात
ट्रैफिक को रागड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोवाला, सिंघनीवाला तिराहा और धूलकोट के रास्ते भेजा जाएगा। - हिमाचल/चंडीगढ़/पांवटा साहिब जाने वाले यात्री
सेंट ज्यूड चौक-बडोवाला-विकासनगर मार्ग से अपनी यात्रा कर सकेंगे। - सहारनपुर से देहरादून आने वाले यात्री
वे सामान्य मार्ग से आवागमन कर सकते हैं। - नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश आने वाले यात्री
इनके लिए भी सामान्य मार्ग खुला रहेगा। - मसूरी मार्ग
सभी मार्ग फिलहाल बंद हैं। मसूरी से आने-जाने वाले यातायात को अभी पूरी तरह रोका गया है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और यात्रा करते समय प्रशासन द्वारा जारी डायवर्ट प्लान का पालन करें। साथ ही, मौसम और मार्ग की स्थिति की जानकारी लेकर ही सफर पर निकलें।