भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखण्ड के छह जिलों में आगामी 03 अगस्त से तीन दिन तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में यह चेतावनी दी गई है, उनमें देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर शामिल हैं।

इस अवधि के दौरान इन जिलों में मूसलधार बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और आम जनता को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है।
