चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव केदारनाथ धाम में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। जारी आंकड़ों के अनुसार, यात्राकाल के दौरान अब तक 15 लाख 3 हजार 245 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक मानी जा रही है।
आज 10 सितंबर को केदारनाथ धाम में कुल 5215 श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। इसमें
- पुरुष श्रद्धालु – 3245
- महिला श्रद्धालु – 1847
- बच्चे – 92
- विदेशी पुरुष – 16
- विदेशी महिला – 15
- विदेशी बच्चे – 0 शामिल रहे।
शाम की भव्य संध्याकालीन आरती में भी हजारों भक्त शामिल होकर दिव्य वातावरण में बाबा केदार के जयकारे गूंजाते रहे।
जिला प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।
