पौड़ी जनपद के गजेल्ड (गजल्ड) गांव में पिछले कई दिनों से दहशत फैलाने वाले नरभक्षी गुलदार को आखिरकार मार गिराया गया। ग्रामीणों को उसके खतरे से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत, स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद वन विभाग ने विशेषज्ञ शिकारियों की विशेष टीम तैनात कर व्यापक अभियान शुरू किया था।
जानकारी के अनुसार, गुलदार कई दिनों से गांव के आसपास सक्रिय था और लोगों में भारी भय का माहौल बना हुआ था। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद विभाग सक्रिय हुआ और लगातार निगरानी, ट्रैकिंग तथा सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सोमवार देर रात टीम ने गुलदार को लोकेट कर उसे सफलतापूर्वक ढेर कर दिया।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा था कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और विशेषज्ञ शिकारी दल ने समन्वित प्रयासों से यह कार्रवाई पूरी की।
सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी, साथ ही वन्यजीव गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी जीवन सुरक्षा के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठाने और सतर्कता बढ़ाने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
