विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में आज शनिवार दोपहर बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली विधि-विधानपूर्वक विराजमान हो गई। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों, भजन-कीर्तन तथा “जय बाबा केदार” के गगनभेदी उद्घोषों के बीच डोली का स्वागत किया गया।
अब आगामी छः माह तक भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा-अर्चना यहीं श्री ओंकारेश्वर मंदिर में संपन्न होगी, जहां श्रद्धालु पंचमुखी मूर्ति के दर्शन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार 23 अक्टूबर (भैया दूज) के पावन अवसर पर शीतकाल के लिए बंद किए गए थे। कपाट बंद होने के पश्चात पंचमुखी डोली ने रामपुर तथा श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करते हुए आज उखीमठ पहुंची। पथ-प्रदर्शन के दौरान विभिन्न पड़ावों पर हजारों श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन किए और फूल बरसाकर देव डोली का भव्य स्वागत किया।
