रविवार को हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की दुखद घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
मनसा देवी ट्रस्ट ने आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा
अस्पताल में मुख्यमंत्री से मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी भेंट की। ट्रस्ट ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।
इसके अलावा ट्रस्ट ने यह भी कहा कि मृतकों के पार्थिव शरीर और घायलों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे परिवार को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। राहत और बचाव कार्यों के साथ-साथ पीड़ितों की मदद के लिए सभी संसाधन लगाए गए हैं। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अस्पताल में विशेष चिकित्सा दल तैनात किए हैं। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी बुलाया गया है।