मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने सोमवार को सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों, जनपद एवं ईआरओ स्तर पर मतदाताओं तक पहुंच की प्रगति और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के गठन की स्थिति पर गहन चर्चा की गई।
सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ आउटरीच अभियान के तहत अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता से संपर्क और संवाद स्थापित करें। उन्होंने जिलाधिकारियों को कहा कि बीएलओ के नियमित फील्ड भ्रमण की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और इसकी रिपोर्ट समय-समय पर सीईओ कार्यालय को भेजी जाए।
वोटर हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों और सूचनाओं का हर हाल में तुरंत समाधान करने पर भी बल दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद तथा ईआरओ कार्यालय में हेल्प डेस्क पूरी तरह प्रभावी तरीके से संचालित हों, और इसके लिए प्रभारी अधिकारियों की स्पष्ट जिम्मेदारी तय की जाए।
सीईओ ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप के गठन को लेकर भी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों पर बीएजी का गठन तुरंत पूर्ण किया जाए, ताकि मतदाताओं में जागरूकता अभियान को और सुदृढ़ बनाया जा सके।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास सहित सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
