Uttarakhand: हल्द्वानी में गोवंश अवशेष मिलने की सूचना से तनाव, पुलिस-प्रशासन की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

हल्द्वानी में रविवार रात बरेली रोड पर उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब मंदिर के पास गोवंश का अवशेष मिलने की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। करीब चार घंटे तक हंगामे और अफरातफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों में बढ़ते तनाव को देखते हुए आसपास की दुकानें तुरंत बंद हो गईं। बरेली रोड और मंदिर की गली के आसपास का बाजार पूरी तरह खाली हो गया।

स्थिति तब और बिगड़ी जब भीड़ में शामिल युवकों ने शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पत्थरबाजी कर दी, जिससे रेस्टोरेंट का शीशा टूटकर सड़क पर फैल गया। उस समय अंदर भोजन कर रहे लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। इसके बाद युवकों ने नारेबाजी की और एक कार में भी तोड़फोड़ की। पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके गए, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भगदड़ में कई लोग मौके से भाग निकले, जबकि कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

तनाव के बीच पुलिस-प्रशासन सक्रिय

सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस, फोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। रात 8 बजे के बाद भी भीड़ बढ़ती चली गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और शांति बनाए रखने की अपील की। बरेली रोड, उजाला नगर और आसपास के क्षेत्रों में देर रात तक गश्त जारी रही।

तनावग्रस्त इलाकों में चार सीओ, सभी थानाध्यक्ष, भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा हेड क्वार्टर और रेंज से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है। एसएसपी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जा सकती है।

सीसीटीवी फुटेज में मिला सच कुत्ता लाया था अवशेष

तनाव के बीच पुलिस ने पास के एक मकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक कुत्ता गोवंश का अवशेष मुंह में दबाए गली में आता दिख रहा है और मंदिर के पास एक घर के सामने उसे छोड़कर आगे बढ़ जाता है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की गहन जांच जारी है।

महापौर ने मौके पर जाकर कराया स्थिति नियंत्रण

हंगामा बढ़ता देख महापौर गजराज सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को शांत रहने की अपील की और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर हालात काबू में लाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और किसी भी तरह की शरारत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से शहर सांप्रदायिक तनाव की आग में झुलसने से बाल-बाल बच गया। प्रशासन ने कहा है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *