अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बीच पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने एक बार फिर अपनी सफाई दी है। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेश राठौड़ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उर्मिला सनावर उन्हें ब्लैकमेल कर अब तक 50 लाख रुपये ऐंठ चुकी है।
पूर्व विधायक ने कहा कि रकम देने के बावजूद उर्मिला सनावर लगातार दबाव बना रही है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। सुरेश राठौड़ ने उर्मिला सनावर को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए दावा किया कि यह पूरा मामला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने मांग की कि उर्मिला सनावर और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई कॉल डिटेल की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
सुरेश राठौड़ ने कहा कि उर्मिला सनावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह स्वयं किसी भी प्रकार की जांच के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जांच एजेंसियों का सहयोग करेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार रात देहरादून और हरिद्वार में सुरेश राठौड़ और उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की नजरें पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
