उत्तराखंड। पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी के बाद सर्द हवाओं ने प्रदेशभर में कंपकंपी बढ़ा दी। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा दुश्वारी बढ़ा रहा है। हरिद्वार समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में तीन दिन से धूप नही निकली हैं।
मौसम विभाग अनुसार, सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रह सकता है। जिससे तापमान में गिरावट आने की भी आशंका है। घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग की ओर से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर कुछ दिन पहले हुई बर्फबारी से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ने लगी है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क होने और कोहरे के चलते हरिद्वार के आसपास क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित है।