जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सोनप्रयाग स्थित शटल पार्किंग में भू-धंसाव की घटना सामने आई है। इस हादसे में दो वाहन इसकी चपेट में आ गए। हालांकि समय रहते पुलिस और प्रशासन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर बचाव कार्य शुरू किया। प्रभावित वाहनों को जेसीबी की मदद से खींचकर सुरक्षित निकाल लिया गया। बाद में दोनों वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान भू-धंसाव संभावित क्षेत्रों से दूर रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में भूस्खलन और भू-धंसाव की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे यातायात और स्थानीय लोगों की दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ रहा है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर रखने और राहत-बचाव दलों को सतर्क मोड पर रखा है।
