आपदा के दौरान धुर्मा गाँव में लापता हुए दो व्यक्तियों की खोज के लिए एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
टीमें आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर जुटी हुई हैं और क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि लापता व्यक्तियों की खोज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सफलता नहीं मिलती।
स्थानीय लोगों के सहयोग से भी सर्च ऑपरेशन को तेज किया गया है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया है कि बचाव दल हर स्तर पर जुटे हुए हैं और राहत कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी।
