Dharali disaster: धराली में राहत कार्य तेज, 19 लोग अब भी लापता, एक शव बरामद

हर्षिल- धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। पुलिस, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर विभाग और राजस्व टीम सहित सभी आपदा प्रबंधन एजेंसियाँ मौके पर डटी हुई हैं और प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य संचालित कर रही हैं।

प्रशासन के अनुसार, अब तक 8 स्थानीय निवासी, 2 नेपाली मूल के व्यक्ति और 9 सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शेष लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

हेली से पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

गंगनानी के पास मार्ग अवरुद्ध होने के कारण ज़िलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने भटवाड़ी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हर्षिल-धराली क्षेत्र के लिए प्रस्थान किया। अधिकारियों का यह दौरा राहत और बचाव कार्यों के संचालन व समन्वय को और अधिक सशक्त बनाने के लिए किया गया है।

सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार कर रही प्रयास

आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य आपदा दल मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं। दुर्गम इलाकों में भारी मशीनरी और हेलीकॉप्टरों की मदद से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। संचार और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है।

प्रशासन अलर्ट मोड में

जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। वहीं, आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष पूरी तरह सक्रिय है और पल-पल की निगरानी रख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *