उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की है।
प्रशासनिक टीमों और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से जीवनोपयोगी वस्तुएं, खाद्य पदार्थ और विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री लगातार आपदा प्रभावितों तक पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही, चिकित्सा सहायता के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें मौके पर तैनात हैं, जो आपदाग्रस्त क्षेत्र में निरंतर सेवाएं दे रही हैं।
अधिकारियों के अनुसार, राहत सामग्री वितरण के साथ-साथ प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आधारभूत सुविधाओं की बहाली के कार्यों में भी तेजी लाई जा रही है, ताकि जल्द से जल्द सामान्य जीवन बहाल हो सके।
