Uttarakhand: राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 587 पदों पर भर्ती शुरू, 17 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 587 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण को लेकर पूरी तरह गंभीर है। सरकार एक ओर आधुनिक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध करा रही है, वहीं दूसरी ओर मानव संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए तीव्र गति से भर्तियाँ भी की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि बीते एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 287 चिकित्सकों और 180 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसी क्रम में अब नर्सिंग अधिकारियों के 587 पदों पर भी विज्ञापन जारी किया गया है। इनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ के 480 रिक्त पद, तथा 107 बैकलॉग पद शामिल हैं।

भर्ती विवरण इस प्रकार है–

  • नर्सिंग अधिकारी (महिला) – डिप्लोमा धारक: 336 पद
  • नर्सिंग अधिकारी (महिला) – डिग्री धारक: 144 पद
  • नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) – डिप्लोमा धारक: 75 पद
  • नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) – डिग्री धारक: 32 पद

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होगी। चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन पढ़कर आवेदन कर सकेंगे।

डॉ. रावत ने कहा कि नर्सिंग अधिकारियों की नई तैनाती से राजकीय मेडिकल कॉलेजों की स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक मजबूत होंगी। इससे उपचार प्रक्रियाएँ तेज़, सुव्यवस्थित और प्रभावी होंगी, साथ ही मरीजों की देखभाल की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

राज्य सरकार ने आशा व्यक्त की है कि नई भर्ती प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को नई दिशा और गति प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *