Uttarakhand: राजस्थान सरकार ने उत्तराखण्ड को आपदा राहत हेतु 5 करोड़ की दी सहायता राशि, सीएम ने किया आभार व्यक्त

उत्तराखण्ड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न गंभीर स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह राशि राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तात्कालिक राहत और पुनर्वास कार्यों में उपयोग की जाएगी।

राजस्थान सीएम ने जताई संवेदना

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में इस दुखद परिस्थिति पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के कठिन समय में हम उत्तराखण्ड के लोगों की पीड़ा को अपनी ही पीड़ा मानते हैं। राजस्थान के निवासी इस संकट की घड़ी में उत्तराखण्ड के भाई-बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने विश्वास जताया कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र पूरे होंगे।

सीएम ने जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग आपदा प्रभावितों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी ताक़त के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य कर रही है तथा देशभर से मिल रहा सहयोग इस मिशन को और मजबूती प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *