Haridwar: जिलाधिकारी ने मनसा देवी पर्वत श्रृंखला का शीघ्र अस्थायी उपचार करने के दिए निर्देश, अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मनसा देवी पर्वत श्रृंखला पर बारिश के दौरान होने वाले भूस्खलन को रोकने के लिए शीघ्र अस्थायी उपचार करने के निर्देश दिए। ये बात उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा तैयार डीपीआर के परीक्षण हेतु आईआईटी रूड़की, सिंचाई,लोनिवि, आपदा प्रबंधन, वन तथा नगर निगम के अधिकारियों का गुरूवार को ही संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कराया।

उन्होंने वर्षाकाल में भू-स्खलन रोकने हेतु तत्कालिक कार्यों के अन्तर्गत ड्रेनेज सिस्टम, मलवा हटाने, रास्ता रिपेयरिंग आदि पर भी संयुक्त स्थलीय निरीक्षण आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि अल्पकालीन कार्य शीघ्रता से शुरू कराये जा सके।

जिलाधिकारी ने तकनीकि विशेषज्ञों को निर्देशित करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा तैयार की गई डीपीआर का भी मौके पर ही परीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

इस दौरान आईआईटी रूड़की से अर्थ साइन्सेज़ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.एसपी प्रधान, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, अधिशासी अभियंता मंजू डैनी, यूएलएमएमसी सहायक अभियंता अमित गैरोला, कौस्तुभ बडथ्वाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *