उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल, 9 नवम्बर को देहरादून पहुंचेंगे। वे एफआरआई में आयोजित मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य की गौरवशाली यात्रा को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे।
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे कुल ₹8260 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं, जो प्रदेश के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें अमृत योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ में विद्युत सब स्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, तथा हल्द्वानी स्टेडियम (नैनीताल) में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान प्रमुख हैं। ये परियोजनाएं न केवल शहरी सुविधाओं को सुदृढ़ करेंगी बल्कि ऊर्जा दक्षता और खेल बुनियादी ढांचे को भी सशक्त बनाएंगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री दो अत्यंत महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं में सोंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून) और जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना (नैनीताल) का शिलान्यास करेंगे।
सोंग बांध परियोजना से देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे शहर की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा। वहीं, जमरानी बांध परियोजना से सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और बिजली उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार होगा, जो कुमाऊं क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जिन अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र, और विद्युत सब स्टेशन परियोजनाएं शामिल हैं। ये योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और ऊर्जा क्षेत्र के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभाएंगी।
राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के निर्देशन में सुरक्षा, यातायात और आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जा चुकी है।
राज्य स्थापना दिवस का यह रजत जयंती समारोह उत्तराखण्ड के विकास की नई दिशा तय करने वाला साबित होगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा प्रदेश के विकास पथ पर एक और ऐतिहासिक अध्याय जोड़ने जा रहा है।
