Uttarakhand: अंकिता हत्याकांड पर सियासत तेज, भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रदेश में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर राजनीतिक सुर्खियों में है। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी द्वारा हाल में जारी किए गए एक वीडियो में वीआईपी का नाम भाजपा प्रदेश प्रभारी से जोड़े जाने के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। इस वीडियो के सामने आते ही कांग्रेस ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर इस प्रकरण को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक एवं पार्टी प्रवक्ता खजनदास ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्यों के जरिए कांग्रेस न केवल राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, बल्कि अनुसूचित जाति समाज की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा और अनुसूचित जाति समाज इस तरह की राजनीति का कड़ा विरोध करेगा।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिन नामों का उल्लेख कथित ऑडियो और वीडियो में सामने आ रहा है, यदि उनके खिलाफ कोई ठोस और पुष्ट तथ्य सामने आते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी किसी को बचाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन बिना प्रमाण आरोप लगाना और अफवाहें फैलाना भी स्वीकार्य नहीं है।

खजनदास ने यह भी चेतावनी दी कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से जो लोग भ्रामक और अपुष्ट समाचारों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, यदि वे अपने दावों के समर्थन में तथ्य प्रस्तुत नहीं कर पाए तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस पूरे मामले में कानून और जांच एजेंसियों पर भरोसा रखती है।

उधर, कांग्रेस की ओर से लगातार सीबीआई जांच की मांग किए जाने से प्रदेश की राजनीति और गरमा गई है। अंकिता हत्याकांड से जुड़े इस नए विवाद के चलते आने वाले दिनों में सियासी बयानबाजी और तेज होने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *