गंगा नदी के तटवर्ती धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर अनुशासनहीनता को लेकर पौड़ी पुलिस ने “ऑपरेशन लगाम” के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए फूलचट्टी, गरुड़चट्टी, रामझूला और जानकी झूला जैसे संवेदनशील स्थलों पर हुक्का फूंकने वाले लोगों पर शिकंजा कसा है।
इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक हुक्के जब्त किए, साथ ही पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान काटे गए और कुछ स्थानों से डंडे-स्टिक्स भी बरामद हुईं, जिन पर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
धार्मिक स्थलों की गरिमा से नहीं होगा समझौता
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गंगा नदी के तटों पर ऐसी गतिविधियां न केवल आस्था के साथ खिलवाड़ हैं, बल्कि पर्यटक और श्रद्धालुओं की भावना को ठेस भी पहुंचाती हैं। “ऑपरेशन लगाम” का उद्देश्य इन स्थलों की पवित्रता बनाए रखना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
पुलिस दी चेतावनी
पुलिस ने हुक्का, मद्यपान या अन्य अशोभनीय गतिविधियों में संलिप्त पर्यटकों व स्थानीय युवाओं को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियां दोबारा पाई गईं, तो कठोर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।फूलचट्टी, गरुड़चट्टी, रामझूला और जानकी झूला पुल के पास पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी। साथ पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की है कि वे ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तुरंत दें जो धार्मिक और पर्यटन स्थलों की गरिमा भंग करने वाले कार्यों में संलिप्त हों।