हल्द्वानी। बनभूलपुरा में अतिक्रमण स्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुलिस थाना खोलने की घोषणा के 24 घंटे के अंदर चौकी का उद्घाटन हुआ। हल्द्वानी हिंसा में घायल महिला पुलिस कर्मियों ने किया उद्घाटन। सोमवार को हरिद्वार में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने बनभूलपुरा में अतिक्रमण वाले जगह पर पुलिस थाना बनाने की घोषणा की थी।
बता दे, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने गयी नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम पर यहां के स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया था। साथ ही पथराव और आगजनी भी की। इस दौरान उपद्रवियों द्वारा बनभूलपुरा में बने चौकी में भी आग लगा दी। पथराव और आगजनी के दौरान काफी लोग घायल हुए थे। जिससे बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे