यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी खालिद को पुलिस ने आखिरकार हरिद्वार से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद खालिद को हरिद्वार लाया गया, जहां देहरादून एसएसपी अजय सिंह, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल और जांच टीम ने उससे घंटों पूछताछ की।
देहरादून पुलिस को सौंपा गया आरोपी
प्राथमिक पूछताछ के बाद खालिद को देहरादून पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब उससे गहन पूछताछ जारी है ताकि पेपर लीक की पूरी साजिश और इससे जुड़े नेटवर्क का खुलासा हो सके।
संगठित गैंग नहीं, व्यक्तिगत खेल
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह कोई संगठित गैंग नहीं बल्कि कुछ व्यक्तियों का व्यक्तिगत खेल था, जिन्होंने मिलकर प्रश्नपत्र लीक किया। हालांकि, पुलिस ने साफ किया कि अब मामले की तह तक जाकर हर साजिशकर्ता को बेनकाब किया जाएगा।
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़
यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाला राज्य के लाखों युवाओं की नौकरी की उम्मीदों से जुड़ा है। इस मामले ने न केवल भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सरकार और सिस्टम की विश्वसनीयता पर भी गहरी चोट पहुंचाई है।
