स्क्रैप कारोबारी ने ठगी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बरामद किए चार लाख की नकदी

हरिद्वार। स्क्रैप दिलाने के नाम पर कारोबारी से ठगी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को पुलिस नेे गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के एक स्क्रैप कारोबारी से पांच लाख रूपए लेकर फरारा हो गए थे।
कारोबारी की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस नेे इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार लाख की नकदी भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर को रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बीएचईएल अस्पताल के पास कुछ कार सवार लोगों ने दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी से पैसे लेकर भाग गए। सूचना पर तत्काल रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
दिल्ली सीलमपुर निवासी स्क्रैप कारोबारी समर पुत्र मौ.अशरफ ने बताया कि उसके परिचित गजेंद्र शर्मा व संदीप कुमार ने उसे स्क्रैप खरीदवाने के नाम पर 5 लाख रूपये लिए। पीड़ित की तहरीर पर रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी व घटना का खुलासें करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल चार आरोपियों को सेक्टर पांच से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चार लाख की नगदी व एक कार बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी को विश्वास में लेकर स्क्रैप दिलाने के लिए षड्यंत्र के तहत हरिद्वार बुलाया गया था, जिसके बाद उससे से 5 लाख रूपये ले लिये। पूछताछ में आरोपियो ने ओर के नाम भी बताया है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

गिरफ्तार किए गये आरोपी

  1. सलमान पुत्र नासिर अहमद निवासी मौहल्ला पांवधोई, ज्वालापुर, उम्र 30वर्ष
  2. गजेंद्र शर्मा उर्फ भोला पुत्र बिजेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 309/जी रेलवे कालोनी,थाना विजयनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
  3. सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा पुत्र इन्दर सिंह निवासी तपोवन नगर, पाण्डेवाला, थाना ज्वालापुर, उम्र 40 वर्ष
  4. अमन सैनी उर्फ जोनी पुत्र रमेश चंद निवासी निकट देवता मंदिर मौहल्ला चाकलान ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 29 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *