Uttarakhand: बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग, पुलिस ने 6 आरोपी किए गिरफ्तार

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना में एसएसपी नैनीताल ने सख्त कार्रवाई करते हुए त्वरित रूप से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस तेज कार्रवाई ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं।

  1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28 वर्ष), पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर।
  2. यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष), पुत्र राजीव भटनागर, निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर।
  3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष), पुत्र मोहन राम, निवासी लखनपुर, रामनगर।
  4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष), पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी, रामनगर।
  5. प्रकाश भट्ट (28 वर्ष), पुत्र गोपाल दत्त, निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता।
  6. पंकज पपोला (29 वर्ष), पुत्र नर सिंह, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता।

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना किया गया और घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया गया। फायरिंग में शामिल हथियारों को भी बरामद कर लिया गया है।

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *