मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखण्ड निवास, नई दिल्ली में “नवीं साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप 2025” में पदक विजेता उत्तराखण्ड के तीन युवा खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर शुभकामनाएं दीं।
भारत की ऐतिहासिक जीत में उत्तराखण्ड का योगदान
श्रीलंका के कोलंबो में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित हुई नवीं साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप में भारत ने कुल 59 पदक (23 स्वर्ण, 24 रजत, 12 कांस्य) जीतकर पहला स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि में उत्तराखण्ड के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रभावशाली योगदान रहा।
उत्तराखण्ड के पदक विजेता खिलाड़ी
अनामिका बिष्ट (कैडेट वर्ग, चंपावत) – रजत पदक
मैत्री बलूनी (अंडर-21 कुमीते, डोईवाला, देहरादून) – कांस्य पदक
क्रियांश कौशिक (अंडर-12 कुमीते, देहरादून) – कांस्य पदक
मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की नई पीढ़ी खेलों में जिस आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। इन युवाओं की उपलब्धियां आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरणा देंगी।
#KarateChampionship2025 #UttarakhandChampions #SouthAsianGames #IndianKarateTeam #PushkarDhami #YouthSportsIndia #UttarakhandNews #SportsRecognitionIndia #MartialArtsIndia #InspiringYouth