सामान्य निर्वाचन, 2025 के तहत निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह एवं नवगठित पंचायतों की प्रथम बैठक आहूत कराने को लेकर शासन स्तर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से संपन्न कराएं। इसके साथ ही शपथ ग्रहण उपरांत नवगठित पंचायतों की प्रथम बैठक का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि नई पंचायतें अपने अधिकारों और दायित्वों के साथ कार्य प्रारंभ कर सकें।