एक मुखी रुद्राक्ष और शालिग्राम बना आकर्षण का केंद्र

नेपाल के एक मुखी रूद्राक्ष से लेकर 14 मुखी रूद्राक्ष और काली गंडकी नदी के शालिग्राम मेले में आये लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।। इसके साथ गौरी-शंकर और गणेश रूद्राक्ष लेने के लिए भी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, नेपाल की मस्योटा बड़ी की भी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। नेपाल के साथ ही भारत के कई राज्यों के स्टाॅल भी मेले में लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

रेंजर्स ग्राउंड में चल रहे इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में नेपाल के रूद्राक्ष की खूब डिमांड हो रही है। नेपाल काठमांडू से आये व्यापारी सोम पंडित ने बताया कि उनके स्टाॅल पर रूद्राक्ष की खूब बिक्री हो रही है। लोग एक मुखी रूद्राक्ष की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं जबकि एक मुखी रूद्राक्ष बहुत कम मिलता है। उनके पास दो मुखी से लेकर 14 मुखी रूद्राक्ष हैं।

गणेश रूद्राक्ष और गौरी-शंकर रूद्राक्ष भी लोग खरीद रहे हैं। इनकी कीमत 2200 रूपये से शुरू है। वहीं गोरखा रेजीमेंट, सोविनियर और कैंपिंग की खुखरी भी लोग खरीद रहे हैं। इसके साथ ही नेपाल की काली गंडकी नदी से लाये गये शालिग्राम को भी लोग खरीद रहे हैं। मान्यता है कि यहां मिलने वाले पत्थरों को ही शालिग्राम के रूप में पूजा जाता है।

शालिग्राम को भगवान विष्णु भगवान का स्वरूप माना जाता है। शालिग्राम दो टुकड़ों में पाया जाता है जिसके भीतर की ओर जीवाश्म की संरचना अंकित होती है और असली यही शालिग्राम की पहचान भी होती है। वास्तु दोष से निजात पाने के लिए भी शालिग्राम घर में रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *