Angel Chakma murder case: मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को प्रदान की 4.12 लाख की आर्थिक सहायता

त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में उत्तराखंड सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को पहली किश्त के रूप में ₹4,12,500 की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर जारी कर दी गई है।

यह आर्थिक सहायता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 के अंतर्गत प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह प्रकरण एसएसपी देहरादून के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी, देहरादून को भेजा गया था।

एसडीएम विकासनगर एवं डिप्टी एसपी विकासनगर की संयुक्त जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जिला स्तरीय समिति की स्वीकृति प्रक्रिया को तत्काल पूरा किया गया। इसके उपरांत पीड़ित परिवार को सहायता राशि स्वीकृत करते हुए प्रथम किश्त का चेक एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को स्वयं एंजेल चकमा के पिता से फोन पर बात कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर इनाम घोषित कर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस घटना से वे व्यक्तिगत रूप से आहत हैं और परिवार के दुःख को भली-भांति समझते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि उत्तराखंड सरकार इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *