उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो गई। यह प्रक्रिया 2 जुलाई से 5 जुलाई, 2025 तक चली, जिसमें प्रदेशवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए जमीनी लोकतंत्र के प्रति अपनी गहरी भागीदारी का परिचय दिया।
प्रदेश के समस्त जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में कुल 63,812 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधित्व के प्रति जागरूकता और लोकतांत्रिक सक्रियता को दर्शाता है।
अंतिम दिन उम्मीदवारों दिखा उत्साह
नामांकन के अंतिम दिन 5 जुलाई को 31,622 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए, जो कुल संख्या का लगभग आधा हिस्सा है।
पदवार नामांकन विवरण
सदस्य, जिला पंचायत (358 पद)
कुल नामांकन – 1,907
सदस्य, क्षेत्र पंचायत (2,974 पद)
कुल नामांकन – 11,629
प्रधान, ग्राम पंचायत (7,499 पद)
कुल नामांकन – 22,028
सदस्य, ग्राम पंचायत (55,587 पद)
कुल नामांकन – 28,248
आगे की चुनावी प्रक्रिया
नामांकन पत्रों की जांच 9 जुलाई तक संपन्न होगी। वही, नाम वापसी की तिथि 10 एवं 11 जुलाई रखी गई है।
Tags:
#UttarakhandPanchayatPolls #Election2025 #PanchayatRaj #NominationComplete #ZilaPanchayat #GramPanchayatElections #GrassrootsPolitics #DemocracyInAction #LocalGovernance #UttarakhandNews