मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में रुद्रप्रयाग जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल श्री केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा नौटियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा।
मुख्यमंत्री धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीत दर्ज करने वाले सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल व सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र की मूल आत्मा है। जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए जनप्रतिनिधियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से स्थानीय विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया और कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।