मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने फर्जी और भेषधारी बाबाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए लगातार कार्रवाई की है। अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों से 50 से अधिक फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो तंत्र-मंत्र और जादू-टोना का दिखावा कर कांवड़ियों को भ्रमित कर रहे थे।
ताजा मामले में नगर कोतवाली क्षेत्र से 13 और श्यामपुर थाना क्षेत्र से 18 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग भीड़ जुटाकर कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित कर रहे थे। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग अवैध रूप से धर्म का दिखावा कर भोले-भाले श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे थे, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट किया है कि फर्जी बाबाओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व कानून-व्यवस्था को प्रभावित न कर सके।
पुलिस प्रशासन ने जनता और श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे ऐसे भ्रामक व्यक्तियों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Tags:
#OperationKalnemi #HaridwarPolice #FakeBabaArrest #KaanwarYatra2025 #SpiritualFraud #TantraMantraMisuse #BNSS170 #UttarakhandNews #KalnemiAction #DevoteeSafety